बस्ती। 26 अप्रैल । जनपद में सात और संक्रमितों की तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है मुंस के बाद मुुडेरवा स्थित लेवल वन अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इस प्रकार बस्ती के कुल 23 संक्रमितों में से एक कि मृत्यु ,11 स्वस्थ हुए मात्र 11 सक्रिय अभी मात्र 11 रह गए है। आज डिसचार्ज होने वालों में मृतक हसनैन का मौसेरा भाई भी शामिल है।
यह जानकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रभाकर चौधरी ने दिया है।