बास्त। 10 मई । एक दशक पहले बहुचर्चित पत्रकार अवनीश श्रीवास्तव हत्याकांड का फरार आरोपी 25000 रुपये का इनामिया अवैध नारायण उर्फ अवध शरण उर्फ गुड्डू मिश्रा को स्वाटटीम प्रभारी राजकुमार पांडेय व कोतवाल रामगोपाल यादव की टीम ने मय एक अदद मोटर सायकिल के गिरफ्तार कर लिया है।
बताते चले 26 जून 2010 को पत्रकार अवनीश की हत्या सायं रौता चौराहा स्थित पुलिस बूथ के निकट कर दी गयी थी। अवनीश हत्या कांड पुलिस,न्यायालय राजनीति और पत्रकारिता तथा व्यवसाय के चतुष्कोण में फंस कर रह गया था। हत्याकांड में बड़े व्यवसायी उमाशंकर पटवा को भी आरोपी बनाया गया था और वे जेल में निरुद्ध थे। समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में कथित रूप से आरोपी उमाशंकर पटवा का मुकदमा वापस लिया गया था और भव्य तरीके से जेल से रिहाई हुई थी।उमा शंकर पटवा ने जो आज भजपा में है तब सपा की सदस्यता ग्रहण किया था। आम जन में हत्याकांड की दुःखद परिणीति की चर्चा भी रही।
पर फरार आरोपी गुड्डुमिश्रा जो कि उस मुकदमे में 302,201 व 174 आईपीसी की धारा में वांछित था के पकड़े जाने से अवनीश हत्याकांड में विवेचना नए सिरे से आरंभ होने के आसार बढ़ गया है।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने में चौकी इंचार्ज रौता कन्हैया पाण्डेय , स्वाट टीम के हेड कांस्टेबल महेन्द्र यादव, मनोज राय, मनीन्द्र प्रताप चन्द, अभिषेक तिवारी, रविशंकर शाह , रमेश गुप्ता, देवेन्द्र निषाद, हरेन्द्र यादव, नवीन बर्नवाल, राहुल सिंह, का योगदान रहा।