दिल्ली /23जुलाई / लेडी डॉन और सेक्स रैकेट क्वीन सोनू पंजाबन के नाम से फेमस गीता अरोड़ा एक बार फिर फिर सुर्खियों में है। 17 साल की लड़की से देह व्यापार करवाने के मामले में सोनू को दिल्ली द्वारका कोर्ट ने सोनू को मानव तस्करी ,अपहरण और देह व्यापार में लिप्त होने को लेकर 24 वर्ष की सज़ा सुनाई है ,वही सह अभियुक्त संदीप बेदवाल को 20 वर्ष की सज़ा सुनाई है। दोष सिद्ध होने के बाद ही सोनू पंजाबन ने तिहाड़ जेल में कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिससे उसकी हालत खराब हो गई थी। इसके बाद उसे दीनदयाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।
कौन है सोनू पंजाबन
जिस्म फरोशी का रैकेट चलाने से चर्चा में आई सोनू पंजाबन उर्फ गीता अरोड़ा मूल रूप से हरियाणा के रोहतक जिले की रहने वाली है। अपराध की दुनिया में कदम रखने से पहले वो एक साधारण कॉलेज जाने वाली लड़की थी। लेकिन एक हत्या में जब उसका नाम जुड़ा तो उसने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। सोनू के पिता रोहतक से दिल्ली ऑटो चलाने के लिए आए थे। जानकारी के मुताबिक, सोनू पंजाबन ने हत्या में अपना जुड़ने के बाद रोहतक के नामी गैंगस्टर विजय सिंह से लव मैरिज कर ली। उस वक्त विजय सिंह का नाम कुख्यात अपराधियों में से एक था। जिसको स्पेशल टीम एसटीएफ ने एक एन्काउंटर मार गिराया था। इसके बाद वह नजफगढ़ के दीपक के संपर्क में आई, लेकिन 2003 में असम पुलिस ने उसको भी मार गिराया। फिर सोनू ने दीपक के भाई हेमंत से शादी कर ली और वह गीता से सोनू पंजाबन बन गई। लेकिन उसकी किस्मत में कोई हमसफर लिखा ही नहीं था। इसलिए 2006 में गुड़गांव पुलिस ने हेमंत को भी ढ़ेर कर दिया। इसके बाद सोनू पंजाबन जिस्म के धंधे में उतर गई और नाबालिग लड़कियों को इसका शिकार बनाने लगी।
सोनू पंजाबन को है डॉन बनने और दिखने का शौक, तथा कथित इज़्ज़तदारो में रखती थी गहरी पैठ, उस पर बोलीवुड ने भी बनाई फिल्में
सोनू पंजाबन को डॉन की तरह रहना ही पसंद है, इसिलए तो वह जब कभी कोर्ट में पेश होने के लिए आती है तो वो अपना चेहरा नहीं ढ़कती है। बताया जाता है कि उसे टीवी, न्यूज चैनल और अखबारों में अपना चेहरा दिखाना काफी पसंद है। उसके नाम से बॉलीवुड में फिल्में भी बनी हैं, फुकरे फिल्म में भोली पंजाबन का किरदार सोनू पंजाबन का ही असल किरदार है। इसके अलावा भी 4 फिल्म इसी के किरदार को लेकर बनी है। अपराध की दुनिया में आने के बाद उसने अपना नेटर्वक धीरे-धीरे बढ़ा लिया। जिसके चलते वह अथाह संपत्ति की मालिक बन गई।
कानून की गिरफ्त में आई सोनू
सोनू पंजाबन के खिलाफ दिल्ली के थानों के अलावा कई राज्यों में सेक्स रैकेट चलाने के मामले दर्ज हैं। बता दें कि उसके खिलाफ मकोका के तहत भी केस दर्ज किया गया था। एक लड़की ने 2014 में यह शिकायत दर्ज करवाई थ कि 2006 में स्कूल में पढ़ने के दौरान संदीप ने उससे प्यार का नाटक किया और शादी का झांसा देकर एक घर में रेप किया। जिसके बाद एक महिला को उस बच्ची के लिए बेच दिया। फिर वह लड़की सोनू पंजाबन तक पहुंच गई। इसके बाद सोनू उससे देह व्यपार कराया। उसी की शिकायत पर दर्ज मुकदमे की विवेचना में सोनू पंजाबन के रैकेट , सत्ता के गलियारे सहित अफसरशाही और कारपोरेट तक पहुंच की परतें खुलती गयी मुकदमे दर्ज होते रहे। और अंततः वह अपने किये एक गुनाह की सज़ा को पा ही गयी।