बस्ती:किसान आंदोलन के समर्थन में बामदलो ने फूंका अडानी ,अम्बानी का पुतला,08 दिसंबर भारत बन्द का किया समर्थन

बस्ती /05 दिसंबर /   मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सहित बाममोर्चा के आवाहन पर किसान आंदोलन के समर्थन तथा केंद्र सरकार की हठवादिता के विरोध में कम्युनिस्ट नेताओ ,पदाधिकारियो ,कार्यकर्ताओ ने सीटू कार्यालय से जुलूस निकाल कर कचहरी प्रांगण स्थित पोस्ट आफिस के समक्ष प्रदर्शन करते हुए अडानी ,अम्बानी का पुतला फूंका।


        केंद्र की भजपा सरकार हठवादिता करते हुए किसान आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही है,संवेदन हीन सरकार कारपोरेट के पक्ष में काम कर रही है। आरोप लगाते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता व पूर्व जिला सचिव कामरेड के के तिवारी ने कहा कि किसान विरोधी तीनो विधयकों को तत्काल वापस लेते हुये ,एमएसपी पर खरीद की गारंटी के साथ ही सभी प्रकार के बिजली बकाए को माफ करने सहित अन्य मांगो से पूर्ण सहमति जताते हुए केंद्र सरकार को तत्काल मांगो को पूरा करने को कहा।


  सीपीआई के जिला सचिव अशर्फीलाल,माकपा के जिला सचिव रामगढी चौधरी, सचिव मंडल सदस्य वीरेंद्र प्रताप मिश्र ,सीपीआई एमएल के राम लौट ,आइपीएफ के राजनारायण ने एक स्वर से आंदोलन को समर्थन देते हुए किसान संगठनों के 08 दिसंबर को अखिल भारतीय हड़ताल का समर्थन करते हुए भागीदारी करने पर सहमति जताई। 


       जुलूस और अडानी ,अम्बानी के पुतला दहन कार्यक्रम में शेष मणि,सियाराम सोनकर ,श्याम मनोहर जायसवाल, सुरेंद्र मोहन शर्मा,वंदना चौधरी, गौरी शंकर,नरसिंह भरदद्वाज,मुन्नी देवी ,गोपाल,इकबाल अहमद,भगवान दीन,उदय राज, राम राज,गंगाराम , अजोरे ,राम सुरेमन भगत ,प्रमोद,राम सूरत ,महेंद्र कुमार चौधरी ,राम गोपाल चौधरी,राम धीरज चौधरी,गब्बर , जगदीश ,प्रेम चंद्र चौधरी, कृष्णमुरारी यादव ,जावेद आदि शामिल रहे