बस्ती।13 जनवरी। बस्ती। 13 जनवरी। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय कमेटी के आवाहन पर उप्र किसान सभा बस्ती तथा भारतीय किसान यूनियन ने सदर तहसील में संयुक्त प्रदर्शन करते हुए तीनो कृषि कानूनों की प्रतियां फूंकते हुए लोहिड़ी मनाया।
तहसील परिसर में इकट्ठा होकर किसान कानूनों सहित बिजली के प्रस्तावित कानून ,एमएसपी की कानूनी गारंटी दिए जाने का पर्चा वितरण किया गया। कामरेड के के तिवारी और भाकियू के मंडल उपाध्यक्ष दीवान चंद ने कहा कि काले किसान कानूनों की वापसी ,एमएसपी की कानूनी गारंटी व बिजली विधेयक वापस लिए जाने से कम पर सहमति नही बन सकती। किसानों की मांगों पर केंद्र सरकार को तत्काल निर्णय लेना होगा। अन्य स्थितियो में 18 जनवरी को अखिल भारतीय स्टार पर महिला किसान दिवस व 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस में किसान अपने ट्रैक्टर सहित परेड करेंगे।