बस्ती:सांऊ घाट विकास खंड में कृषि मेला,गोष्ठी व प्रदर्शनी आयोजित
बस्ती।13जनवरी। बस्तीसदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकास खंड सॉऊघाट में किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत आयोजित किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी के माध्यम से किसान भाइयों एवं बहनो को कृषि व कृषि पर आधारित योजनाओं की जानकारी दिया गया। लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और कृषि यन्त्र आदि वितरण करते हुए माननीय विधायक बस्ती सदर दयाराम चौधरी ने प्रदेश व केंद्र सरकार की किसानों के आय बढ़ाने के क्रम में उठाये गए कदमों और कानूनों की सराहना किया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख संत प्रकाश त्रिपाठी सहित कृषि विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।